हस्टलर्स के ऑस्कर में नामित न होने पर दुखी हुई थीं जेनिफर लोपेज

Jennifer Lopez was saddened by the Hustlers not being named at the Oscars
हस्टलर्स के ऑस्कर में नामित न होने पर दुखी हुई थीं जेनिफर लोपेज
हस्टलर्स के ऑस्कर में नामित न होने पर दुखी हुई थीं जेनिफर लोपेज
हाईलाइट
  • हस्टलर्स के ऑस्कर में नामित न होने पर दुखी हुई थीं जेनिफर लोपेज

लॉस एंजेलिस, 2 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री जेनिफर लोपेज का कहना है कि जब उनकी फिल्म हस्टलर्स को ऑस्कर में नामांकन नहीं मिला था, तो वह काफी दुखी हुई थीं।

वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, जेनिफर ने इस साल ऑस्कर को लेकर अपने गम को ओपरा विन्फ्रे के साथ बातचीत के दौरान साझा किया।

उन्होंने कहा, यह बहुत दुखद था, क्योंकि उसमें बहुत मेहनत की गई थी। उसे लेकर कई आर्टिकल थे। मैंने कई सारी अच्छी चीजें नोटिस कीं। मेरे करियर से भी अधिक इस बात की चर्चा थी कि मैं ऑस्कर में नामित होने जा रही हूं। ऐसा होने जा रहा। मैं सभी आर्टिकल पढ़ रही थी। हे भगवान, क्या ऐसा होगा? और ऐसा नहीं हुआ और मुझे बस लगा आउच। यह थोड़ा निराशाजनक था।

जेनिफर ने अपने इस दुख का खुलासा विन्फ्रे के 2020 विजन : योर लाइफ इन फॉक्स टूर पर किया।

Created On :   2 March 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story