जेनिफर लोपेज की बेटी ने अपनी दैनिक प्रार्थनाओं से प्रेरित बच्चों की किताब लिखी

Jennifer Lopezs daughter wrote a childrens book inspired by her daily prayers
जेनिफर लोपेज की बेटी ने अपनी दैनिक प्रार्थनाओं से प्रेरित बच्चों की किताब लिखी
जेनिफर लोपेज की बेटी ने अपनी दैनिक प्रार्थनाओं से प्रेरित बच्चों की किताब लिखी

लॉस एंजेलिस, 14 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेत्री-गायिका जेनिफर लोपेज की बेटी एमी ने अपनी प्रार्थनाओं से प्रेरित बच्चों की एक किताब लिखी है।

जेनिफर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की किताब लॉर्ड हेल्प मी! के पहले लुक को साझा किया।

उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, जैसा कि मेरी बेटी एमी ने अपनी दैनिक प्रार्थनाओं को अपनी पहली किताब लॉर्ड हेल्प मी! में साझा किया है, मुझे उस पर बेहद गर्व है।

उन्होने कहा कि यह किताब परिवारों को रोजमर्रा की जिंदगी में शांति और शक्ति पाने के तरीके के बारे में बताएगी।

दो बच्चों बेटी एमी और बेटे मैक्स की मां जेनिफर ने हाल ही में कहा था कि मातृत्व जहां सबसे बड़ी खुशी है, वहीं यह सबसे बड़ी चुनौती भी है।

Created On :   14 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story