BARC की टॉप 5 सीरियल लिस्ट में 'बेपनाह' की शानदार एंट्री

Jennifer Winget Serial Bepannaah Great Entry in BARC Top 5 List
BARC की टॉप 5 सीरियल लिस्ट में 'बेपनाह' की शानदार एंट्री
BARC की टॉप 5 सीरियल लिस्ट में 'बेपनाह' की शानदार एंट्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। BARC के 12वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है। जिसमें टेलीविजन सीरियल्स की लिस्ट में सबसे बड़ी एंट्री कलर्स के नए शो "बेपनाह" ने मारी है। पहले ही हफ्ते में शो ने टॉप-5 में नाम दर्ज करा लिया है। जबरदस्त प्रमोशन और अलग कॉन्सेप्ट की वजह से शो के प्रति लोगों में क्रेज देखने को मिला। यह शो अर्बन रेटिंग जेनिफर विंगेट का 5वें नंबर पर काबिज है। इसके अलावा और कौन से शोज टॉप-5 की लिस्ट में शुमार होकर दर्शकों की पहली पसंद बने, चलिए जानते हैं। 

 

 

हालांकि इस लिस्ट में रेटिंग में हमेशा की तरह जीटीवी का पॉपुलर शो "कुमकुम भाग्य" लिस्ट में टॉप पर है। इस शो में दिखाए जा रहे नए ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। ये शो तीसरे नंबर पर भी अपनी जगह बनाए हुए है। दूसरे नंबर पर "कुंडली भाग्य" ने अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है। बता दें कि इस लिस्ट में यह शो अक्सर पहले या दूसरे नंबर पर रहता है। वहीं चौथे नंबर पर सोनी पल का क्राइम शो CID है। कई सालों बाद भी ये शो लोगों में अपनी लोकप्रियता बनाए हुए है। 


 
पांचवें नंबर पर सोनी का डांसिंग रियलिटी शो "सुपर डांसर चैप्टर-2" है। शो के फिनाले एपिसोड को अच्छी रेटिंग मिली है। विशाल शर्मा ने सुपर डांसर चैप्टर-2 का खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं अर्बन रेटिंग में कलर्स के नए शो "बेपनाह" ने एंट्री मारी है। जोया और आदित्य की इस सस्पेंस भरी कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। यह शो शुरू होने से पहले ही चर्चा में बना हुआ था।  

 

क्या है शो की कहानी

बता दें कि ""बेपनाह"" रोमांटिक ड्रामा है जो एक रहस्यमय दुर्घटना से दो अजनबियों के करीब आने की असंभव कहानी बताता है। इस कहानी में आदित्य और जोया को उनके पहले प्यार ने धोखा दिया है, और दोनों ही एक चौराहे पर खड़े हैं। इसमें जेनिफर विंगेट को जोया के रूप में, हर्षद चोपड़ा आदित्य के रूप में, सेहबान अजीम को यश (जोया के पति) और नमिता दुबे पूजा (आदित्य की पत्नी) के रोल कर रहे हैं। बेहद (2016-17) में माया की सशक्त भूमिका निभाने के बाद जेनिफर नए टीवी शो ""बेपनाह"" से छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है।

Created On :   30 March 2018 2:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story