जेनिफर विंगेट के बेहद का नहीं हो रहा अंत

Jennifer Wingets not ending well
जेनिफर विंगेट के बेहद का नहीं हो रहा अंत
जेनिफर विंगेट के बेहद का नहीं हो रहा अंत
हाईलाइट
  • जेनिफर विंगेट के बेहद का नहीं हो रहा अंत

मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री जेनिफर विंगेट द्वारा अभिनीत धारावाहिक बेहद 2 के खत्म होने के अफवाहों के बीच सोनी टीवी ने एक बयान जारी किया है, जिसमें इस बात की पुष्टि की गई है कि कार्यक्रम खत्म नहीं हो रहा है।

बयान में कहा गया, बेहद 2 के खत्म होने और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लाइव पर प्रसारित किए जाने की बात पर कोई सच्चाई नहीं है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के अन्य धारावाहिकों की तरह बेहद 2 की कहानी भी सीमाबद्ध है और चैनल की योजनाओं के तहत इसका एक तार्किक समापन होगा।

साल 2019 के दिसंबर में जारी बेहद के दूसरे सीजन में शिविन नारंग और आशीष चौधरी भी हैं। पहले भाग में जेनिफर और कुशाल टंडन मुख्य भूमिकाओं में थे।

Created On :   4 March 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story