जेसिका चेस्टन, ऐनी हैथवे मदर्स इंस्टिंक्ट में शामिल
- जेसिका चेस्टन
- ऐनी हैथवे मदर्स इंस्टिंक्ट में शामिल
लॉस एंजेलिस, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्रियां जेसिका चेस्टन और ऐनी हैथवे मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म मदर्स इंस्टिंक्ट में साथ में नजर आएंगी।
फिल्म 1960 की पृष्ठभूमि पर आधारित है। ये दोनों अभिनेत्रियां फिल्म में एक-दूसरे की पड़ोसी और आपस में दोस्त होने का किरदार निभाती नजर आएंगी। इनकी शादीशुदा जिंदगी सहित सब कुछ काफी अच्छा चल रहा होता है, लेकिन एक दुखद हादसे के चलते अचानक इनकी जिंदगी में काफी कुछ बदल जाता है।
साल 2018 में आई अपनी बेल्जियम-फ्रेंच फिल्म ड्यूअल्स से ओलिवियर मैसेट डेप्से इसकी अंग्रेजी में बन रही रीमेक का निर्देशन करेंगे। यह फिल्म बारबरा एबेल द्वारा लिखे गए उपन्यास डेरिएर ला ऐन पर आधारित है। सारा कौनराड अंग्रेजी रीमेक के लिए इसकी स्क्रिप्ट लिखेंगी और चेस्टन फिल्म में अभिनय करने के अलावा इसका निर्माण भी करेंगी।
एएसएन/जेएनएस
Created On :   30 Oct 2020 7:00 PM IST