बॉलीवुड के बाद रैंप पर जाह्नवी का डेब्यू, ब्लू-पिंक लहंगे में दिखी गॉर्जियस
डिजिटल डेस्क, मुंबई ! जाह्नवी कपूर ने अपनी पहली फिल्म धड़क से साबित किया है कि वे बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने वाली हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने लैक्मे फैशन वीक के तीसरे दिन रैम्प पर भी अपना डेब्यू कर दिया है और इस डेब्यू के साथ ही जाह्नवी ने अपनी अदाओं से सबको दीवाना बना लिया। जाह्नवी ने जैसे ही रैंप पर एंट्री की। सभी की निगाहें उन पर थम गईं। पिंक और ब्लू रंग के लहंगे में जाह्नवी बला की खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान उन्होंने बेहद नैचुरल मेकअप और बालों को सिंपल रखा हुआ था। यह जाह्नवी का पहला रैम्प वॉक था, लेकिन जब वे रैंप पर उतरीं तो उन्हें देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा। उनके चेहरे पर कॉन्फिडेंस देखने लायक था। तो वहीं दर्शकों ने भी उत्साह बढ़ाने के लिए सीटियां बजाकर उनका स्वागत किया। बता दें जाह्नवी ने नचिकेत बार्वे के लेटेस्ट कलेक्शन मिलेनियल महारानीज को प्रमोट किया।
लैक्मे फैशन वीक की जाह्नवी की ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। अभी तक इन फोटोज को जहां 2 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं, तो वहीं ये फोटोज जमकर शेयर भी की जा रही है। बता दें जाह्नवी ने सैराट फिल्म की हिंदी वर्जन धड़क से बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू किया था। जिसमें शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर उनके अपोजिट लीड रोल में थे और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
जाह्नवी को चेयर अप करने के लिए उनकी बहन अंशुला कपूर और खुशी भी मौजूद थीं।
Created On :   25 Aug 2018 1:57 PM IST