जिया खान केस: सूरज पंचोली के खिलाफ ट्रायल शुरू, 21 फरवरी को अगली सुनवाई

Jiah Khan suicide case trial start against Suraj Pancholi in court
जिया खान केस: सूरज पंचोली के खिलाफ ट्रायल शुरू, 21 फरवरी को अगली सुनवाई
जिया खान केस: सूरज पंचोली के खिलाफ ट्रायल शुरू, 21 फरवरी को अगली सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी अभिनेता सूरज पंचोली के खिलाफ बुधवार को एक सत्र न्यायालय में सुनवाई शुरू हो चुकी है। सूरज हिंदी फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री जरीना वहाब के बेटे हैं। सूरज के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज है। सूरज के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा, "अदालत ने अभियोजन पक्ष से आज गवाहों की सूची सौंपने को कहा ताकि उन्हें तलब किया जा सके।

 

 

 

21 फरवरी तक सुनवाई स्थगित


फिलहाल अदालत ने 21 फरवरी तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी, जमानत पर रिहा सूरज बुधवार को अदालत में मौजूद थे। बता दें कि तीन जून 2013 को अभिनेत्री जिया खान अपने घर में पंखे से लटकते हुए मिली थीं। मुंबई पुलिस ने खुदकुशी का मामला दर्ज किया था, लेकिन जिया खान की मां राबिया खान ने सूरज पंचोली के पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। सूरज पंचोली जिया खान के ब्वॉयफ्रेंड थे।

 

 

 

जिया की मां ने की थी CBI जांच की मांग

इससे पहले मामले की सुनवाई के दौरान सूरज के वकील प्रशांत पाटिल ने उनका बचाव करते हुए कहा था कि जिया ने यह कदम खुद उठाया था और उसमें सूरज पंचोली का कोई हाथ नही था। अक्टूबर 2013 में जिया खान की मां राबिया खान ने इस मामले में मुंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। इसी मांग के बाद सीबीआई जांच की इजाजत दी गई थी।

 

अब इस केस की कार्रवाई एक बार फिर शुरू हो गई है और सूरज को अब कोर्ट में समय -समय पर पेश होना होगा। सीबीआई ने अपनी कार्रवाई के दौरान ये भी रिवील किया था कि सूरज इस केस में पुलिस से कई जरूरी जानकारी को छुपा रहे हैं। हालांकि पहले सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने भी सूरज को बड़ी राहत देते हुए उन पर और जांच रोकने के आदेश दे दिए थे। बता दें कि जिया ने "हाउसफुल", गजनी और "निशब्द" जैसी फिल्मों में काम किया था। 

Created On :   15 Feb 2018 2:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story