जीशु सेनगुप्ता ने बताई दुर्गामती के लिए हामी भरने की वजह
- जीशु सेनगुप्ता ने बताई दुर्गामती के लिए हामी भरने की वजह
नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता जीशु सेनगुप्ता अपनी आने वाली हॉरर ड्रामा दुर्गामती की रिलीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उनका कहना है कि फिल्म की कहानी और अपने किरदार की वजह से उन्होंने इस परियोजना को करने के लिए हामी भरी है।
फिल्म में भूमि पेडनेकर शीर्षक भूमिका में हैं। जी. अशोक फिल्म के निर्देशक हैं। यह साल 2018 में आई तेलुगू फिल्म भागमती की रीमेक है।
जीशु कहते हैं, फिल्म में मेरा किरदार काफी सशक्त है। वह एक ही समय में गुस्सल और शांत व समझदार किस्म का भी है। जब हम किरदार की बात करते हैं, तो उसमें बदले की एक भावना की भी झलक मिलती है। यही वे सारी चीजें हैं, जिसके चलते मैंने अपने किरदार और फिल्म के लिए हामी भरी।
भूमि फिल्म में एक आईएएस अधिकारी का किरदार निभा रही है और यह पहली बार है जब उन्हें जीशु के विपरीत कास्ट किया गया है।
यह फिल्म 11 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
एएसएन/एसजीके
Created On :   30 Nov 2020 8:00 PM IST