चैप्लिन मूड में नजर आए जितेंद्र कुमार

Jitendra Kumar seen in Chaplin mood
चैप्लिन मूड में नजर आए जितेंद्र कुमार
चैप्लिन मूड में नजर आए जितेंद्र कुमार
हाईलाइट
  • चैप्लिन मूड में नजर आए जितेंद्र कुमार

मुंबई, 15 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता जितेंद्र कुमार ने खुलासा किया कि वह चैप्लिन मूड में हैं।

जितेंद्र ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें वह चार्ली चैप्लिन की तस्वीर के साथ पोज देते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।

इसके साथ उन्होंने केप्शन में लिखा, चैप्लिन मूड..हैशटैगमंथबैक हैशटैगगैलरीएक्सप्लोर।

शुभ मंगल ज्यादा सावधान और पंचायत जैसे प्रोजेक्ट के लिए जाने जाने वाले जितेंद्र हाल ही में अपनी डिजिटल फिल्म चमन बहार में नजर आए थे।

जितेंद्र ने जून में आईएएनएस को बताया था कि उनकी वेब सीरीज पंचायत के दूसरे सीजन पर काम चल रहा है।

उन्होंने कहा था, दरअसल, पहले सीजन के खत्म होने के तुरंत बाद ही लॉकडाउन शुरू हो गया और चीजें रुक गईं। दूसरे सीजन के लिए कहानी को लिखने का काम जारी है। लॉकडाउन के हटने के बाद ही आधिकारिक रूप से योजनाएं तैयार की जाएंगी, लेकिन हां, काम चल रहा है।

Created On :   15 July 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story