परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरन का दिल्ली में हुआ प्रमोशन

परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरन का दिल्ली में हुआ प्रमोशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जॉन अब्राहम और अभिनेत्री डायना पेंटी अपनी अपकमिंग फिल्म "परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरन" के प्रमोशन में लगे हुए हैं। जिसके लिए दोनों स्टार्स मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। दिल्ली के कनॉट प्लेस पर जॉन और डायना ने फिल्म का प्रमोशन सड़कों पर उतरकर किया। जॉन और डायना ने खुली जीप में दिल्ली की सड़कों पर घूम-घूमकर अपनी फिल्म को प्रमोट किया। इस दौरान फैन्स की भारी भीड़ देखी गई। 
 


प्राइड परेड के नाम से निकाला मार्च

फिल्म को प्रमोट करने के लिए जॉन ने शॉपिंग मॉल या होटल की बजाय सड़क पर प्रमोशन करना चुना। इस पैदल मार्च को प्राइड परेड नाम दिया गया। जॉन ने बताया कि हम विश्व पटल पर भारत के महाशक्ति बनने को सेलिब्रेट करने के लिए सड़क पर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इस मौके पर अभिनेत्री डायना पेंटी ने कहा कि 1998 में जो हुआ वो उनके लिए और देश के लिए गर्व की बात है। इसी को सेलिब्रेट करने के लिए वो दिल्ली पहुंचे हैं और इस मार्च के जरिये फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। 
 


एक झलक पाने सड़कों पर उतरे हजारों फैन्स

जॉन और डायना अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान दोनों स्टार्स की एक झलक पाने के लिए हजारों फैन्स सड़कों पर उतर आए। इस दौरान लोगों में जॉन और डायना को लेकर काफी उत्साह देखा गया। फिल्म के प्रमोशन के दौरान डायना बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

 


25 मई को होगी फिल्म रिलीज

आपको बता दें कि जॉन और डायना स्टारर यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में 25 मई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को क्रिआज एंटरटेनमेंट और जे ए एंटरटेनमेंट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में जॉन और डायना के अलावा बमन ईरानी भी लीड रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा हैं जो इससे पहले अली ज़फर स्टारर "तेरे बिन लादेन" बना चुके हैं। 

Created On :   23 May 2018 3:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story