जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु' की रिलीज डेट बढ़ी, जेए एंटरटेनमेंट ने भेजा नोटिस

John Abraham film Parmanu The Story of Pokhran release date grew
जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु' की रिलीज डेट बढ़ी, जेए एंटरटेनमेंट ने भेजा नोटिस
जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु' की रिलीज डेट बढ़ी, जेए एंटरटेनमेंट ने भेजा नोटिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और बमन ईरानी स्टारर फिल्म "परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण" की रिलीज डेट बढ़ सकती है। जॉन अब्राहम के फैन को उनकी इस फिल्म को देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। इस फिल्म को क्रिआर्ज और जेए एंटरटेनमेंट साथ में प्रोड्यूस कर रहे थे, लेकिन क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट से उचित रिस्पॉन्स नहीं मिलने से जेए एंटरटेनमेंट ने पब्लिक नोटिस जारी कर क्रिआर्ज से अपना एंग्रीमेंट समाप्त कर लिया है। अब फिल्म के निर्माताओं और जॉन अब्राहम के बीच विवाद खुलकर सामने आ गया है। प्रोडक्शन कंपनी ने जॉन अब्राहम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद इस फिल्म की रिलीज पर मुश्किलें बढ़ गई हैं। 

 

ऐतिहासिक घटना पर आधारित है फिल्म

बता दें कि फिल्म "परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण" भारत की उस ऐतिहासिक घटना पर आधारित है जिसके चलते देश परमाणु शक्ति संपन्न देशों की कतार में मजबूती से आ खड़ा हुआ था। कहानी भारत के दूसरे परमाणु परीक्षण यानि पोखरण 2 से जुड़ी है। पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 6 अप्रैल 2018 रखी गई थी। इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही क्रिआर्ज और जेए एंटरटेनमेंट के बीच करार खत्म हो गया है। जेए के स्पोक्सपर्सन ने कहा है कि, क्रिआर्ज और हमारे बीच एग्रीमेंट का टर्मिनेशन वेलिड और लीगल है। 

 

जॉन अब्राहम पर आरोप लगाते हुए प्रोडक्शन कंपनी का कहना है कि वह फिल्म की रिलीज में देरी के लिए जिम्मेदार हैं। यही नहीं वह पैसों की भी ज्यादा डिमांड कर रहे हैं जो गलत है। फिल्म के फाइनेंस से जुड़ी सारी बातें पहले ही हो चुकी हैं ऐसे में अब इस तरह से अपनी मांग नहीं रख सकते। इससे प्रोडक्शन कंपनी की इमेज पर बुरा असर पड़ रहा है। 

 


 

 

क्रिआर्ज और जेए के बीच एग्रीमेंट खत्म

क्रिआर्ज ने उचित रिस्पॉन्स नहीं दिया जिस कारण हमें ऐसा करना पड़ा। इससे पहले इस इश्यू को सुलझाने के प्रयास किए गए लेकिन आखिरी च्वाइस बची थी कि एग्रीमेंट को खत्म कर दिया जाए चूंकि क्रिआर्ज को फिल्म में कोई इंट्रेस्ट नहीं था। वहीं जेए एंटरटेनमेंट की तरफ से कहा गया है कि, हमने हमारे हर कमिटमेंट को हर स्टेज पर पूरा किया है और इसकी जानकारी क्रिआर्ज को समय समय पर दी। हम हर स्टेज पर पेमेंट का इंतजार कर रहे थे, इसमें देरी की गई और कभी-कभी तो हमें गलत यूटीआर नंबर दिया गया। 

 

 


 

 

पोस्ट प्रोड्क्शन में देरी

पेमेंट में देरी से फिल्म के पोस्ट प्रोड्क्शन में देरी हुई। वहीं, फिल्म का प्रिंसिपल शूट समय पर पिछले साल ही शेड्यूल के मुताबिक कर लिया गया था। लगातार फॉलो अप करने के बावजूद फिल्म का डिस्ट्रिब्यूशन प्लान शेयर नहीं किया गया और थर्ड पार्ट के साथ क्रिआर्ज ने ट्रांसपेरेंसी नहीं रखी। क्रिआर्ज ने हमारी अनुमति के बिना ही फिल्म की रिलीज में हो रही देरी को लेकर गलत स्टेटमेंट्स दिए। ऐसा इससे पहले भी हो चुका है।  पोखरण में ही भारत ने 1974 में पहला परमाणु परीक्षण भी किया था।
 

Created On :   2 April 2018 3:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story