भारत पाक रिश्तों को लेकर जॉन ने दिया ऐसा बयान, कहा- सच कहने से नहीं घबराता

John abraham said such a statement about India-Pak relations
भारत पाक रिश्तों को लेकर जॉन ने दिया ऐसा बयान, कहा- सच कहने से नहीं घबराता
भारत पाक रिश्तों को लेकर जॉन ने दिया ऐसा बयान, कहा- सच कहने से नहीं घबराता

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। पुलवामा हमले और एयर स्ट्राइक के बाद लोगों की कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं। हाल ही में एक प्रेस मीट के दौरान जब बॉलीवुड के देसी बॉय जॉन अब्राहम से इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। जॉन ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, किसी देश या धर्म के आधार पर युद्ध नहीं होना चाहिए क्योंकि इस तरह की मानसिकता विश्व के लिये खतरनाक है। 

जॉन अब्राहम ने बताया कि ‘‘आतंकवाद के खिलाफ युद्ध हो, किसी देश, धर्म या धर्मों के बीच युद्ध नहीं होना चाहिए। मेरी सोच बिल्कुल साफ है। हो सकता है इसके लिये मुझ पर आरोप लगाया जाये लेकिन मैं कोई धरने पर बैठने वाला नहीं हूं और न ही ये कहने वाला हूं कि ‘यह दर्शकों को पसंद आयेगा, ऐसा बिल्कुल नहीं है’।’’

जॉन ने कहा कि मैं सच को कहने में कभी नहीं घबराता। यही कारण है कि उन्होंने निडर होकर कहा कि ‘‘आतंकवाद के खिलाफ युद्ध होना चाहिए। इसके खिलाफ कदम उठाया जाना चाहिए, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप किसी देश के खिलाफ लड़ें। इसका यह कतई मतलब नहीं है कि आप ऐसी मानसिकता वाले लोग बनें, लेकिन आज समस्या यह है कि विश्व का ध्रुवीकरण हो रहा है। हम लोग एक खास रूढ़िवादी मानसिकता से बंधते जा रहे हैं जो संभवत: सबसे खतरनाक संकेत है। यह नहीं होना चाहिए, लेकिन आज दुनिया इसी तरह से काम कर रही है।’’ 

देसी बॉय ने यह भी कहा कि अगर कोई अभिनेता देश के हालातों व राजनीतिक परिवेश से परिचित है तो निश्चित रुप से उसे अपने विचार रखने चाहिए। अगर कोई अ​भिनेता देश के हालातों व राजनीतिक परिवेश से परिचित न​हीं हैं या फिर उसे आधी अधूरी जानकारी है तो बेहतर होगा कि वह अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त न करें। 

जॉन के अनुसार फिल्म में काम करने वाला हर व्यक्ति जानता है कि देश में क्या चल रहा है। हमने फिल्म के लिये कश्मीर में शूटिंग की और हमें वहां की जमीनी हकीकत का पता है। जब आप स्थिति के बारे में जानते हैं तो आप बयान दे सकते हैं। ‘‘लेकिन सही समय पर सही बयान देना जरूरी है। यह सिर्फ प्रभाव जताने के लिये होना चाहिए या फिर बयान ट्रेंड में आने के लिये नहीं दिया जाना चाहिए। मैं ट्रेंड में बने रहने की प्रवृत्ति में शामिल नहीं हूं। मुझे ट्रेंड की जरूरत नहीं है।’’

यह बातें जॉन ने अपनी आने वाली फिल्म रॉ के प्रमोशन के दौरान बोली। इस फिल्म में उनके साथ मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ और सिकंदर खेर जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म पांच अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Created On :   5 March 2019 12:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story