जोली के बेटे मैडॉक्स ने ब्रैड पिट के साथ अपने संबंधों की चर्चा की
लॉस एंजेलिस, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री एंजोलिना जोली के बेटे मैडॉक्स ने आखिरकार पिता ब्रैड पिट के साथ अपने तनावपूर्ण रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है।
मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट में बताया गया कि 18 वर्षीय मैडॉक्स ने दक्षिण कोरिया के योनसेई यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया है, लेकिन उन्होंने संकेत दिया है कि उन्हें भरोसा नहीं है कि उनके पिता हॉलीवुड अभिनेता उनसे मिलने आएंगे।
पिट फिलहाल अपनी फिल्मों वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड और एड एस्ट्रा के प्रमोशन में व्यस्त हैं और मैडॉक्स अनिश्चित है कि 55 वर्षीय अभिनेता उनसे मिलने आएंगे।
वेब पोर्टल इनटच की रिपोर्ट में बताया गया कि एक पापाराट्सा (हस्तियों का पीछा कर तस्वीरें, वीडियो लेने वाला फ्रीलांस फोटोग्राफर) ने उनसे पूछा कि क्या आप पिट से मिलने वाले हैं।
उन्होंने कहा, मैं इस बारे में नहीं जानता कि क्या चल रहा है।
मैडॉक्स ने बताया कि वे फिलहाल डॉरमेटरी में सोने की आदत डाल रहे हैं और अभी तक उन्होंने कोरियाई भाषा नहीं सीखी है।
जोली का पिट से साल 2016 में तलाक हो गया था, उसके बाद से मैडॉक्स जोली के साथ रह रहे हैं।
Created On :   12 Sept 2019 9:30 PM IST