जोनस ब्रदर्स ने सकर के एक साल पूरे होने का जश्न मनाया

Jonas Brothers Celebrate One Year of Sucker
जोनस ब्रदर्स ने सकर के एक साल पूरे होने का जश्न मनाया
जोनस ब्रदर्स ने सकर के एक साल पूरे होने का जश्न मनाया
हाईलाइट
  • जोनस ब्रदर्स ने सकर के एक साल पूरे होने का जश्न मनाया

लॉस एंजेलिस, 29 फरवरी (आईएएनएस)। मशहूर अमेरिकी रॉक बैंड जोनस ब्रदर्स के लोकप्रिय म्यूजिक एल्बम सकर को आज एक साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर उन्होंने इससे जुड़ी कुछ पुरानी बातों को याद किया।

ईटीऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंड ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के एक कोलाज को साझा करते हुए इसके साथ लिखा, यह सोचते हुए काफी अजीब लग रहा है कि पिछले साल हमने आप सभी के साथ इस बेहतरीन खबर को साझा किया था कि हम फिर से साथ में अपने गाने को रिलीज कर रहे हैं। इस पूरे साल आप सब जिस कदर हमारे साथ बने रहे, वह शानदार है।

इसमें आगे लिखा गया, हमने सोचा नहीं था कि सकर को इतना प्यार मिलेगा। इसे और हैशटैग हैपीनेस बिगिन्स से एक दूसरे गाने को आपकी जिंदगी का हिस्सा बनते हुए देखने का अनुभव लाजवाब है। हमारे साथ बने रहने के लिए हम आपके आभारी हैं। आप जैसे प्रशंसकों को पाकर हम खुश और धन्य हैं।

निक ने भी अपनी पत्नी व अभिनेत्री प्रिंयका चोपड़ा संग एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, बैंड को लेकर हमने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और आज जब हम बीते साल को देख रहे हैं, तब यह सोचना जायज है कि हम कितने खुशकिस्मत हैं। हमारे पास दुनिया भर के सबसे अच्छे प्रशंसक हैं और हम सब एक परिवार की तरह है। आप सभी को यह एक साल मुबारक हो, सभी को ढेर सारा प्यार। धन्यवाद।

इस रॉक बैंड में केविन, निक और जो जोनस हैं।

Created On :   29 Feb 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story