'पलटन' लेकर आ रहे हैं जेपी दत्ता
टीम डिजिटल,नई दिल्ली. 'बॉर्डर' जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन कर चुके राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार जे.पी दत्ता की अपकमिंग फिल्म 'पलटन' का पहला लुक रिलीज हो गया है.
बता दें कि दत्ता की ये फिल्म भारतीय इतिहास के एक अलग अध्याय को सबके सामने लाएगी. फिल्म के बारे में पूछने पर दत्ता ने कहा, अब समय आ गया है कि लोगों को एक नई कहानी बताई जाए. मैं पलटन को लेकर आ रहा हूं. फिल्म का सब्जे्क्ट मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं.
इस पोस्टर में सेना के अधिकारियों के नाम वाले बिल्ले टंगे नजर आ रहे हैं. पोस्टर में एक अच्छी टैगलाइन भी लिखी हुई है, 'ब्रदर टू माई राइट, ब्रदर टु माई लेफ्ट, टुगेदर वी स्टैंड. टुगेदर वी फाइट.'.
खबर के मुताबिक इस फिल्म में कई स्टार्स नजर आने वाले हैं. जे.पी. फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होगी और फिल्म 2018 में रिलीज होगी.
Created On :   11 Jun 2017 2:50 PM IST