जुबैर खान ने बताया सलमान की शादी न होने का कारण

jubed khan said  impotent and hizra to salman khan
जुबैर खान ने बताया सलमान की शादी न होने का कारण
जुबैर खान ने बताया सलमान की शादी न होने का कारण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। BIGG BOSS के घर में हर साल एक ऐसा सदस्य आ ही जाता है, जो घर से निकलने के बाद देशभर में हंगामा मचा के रख देता है। शो के पहले हफ्ते ही घर से बाहर हुए जुबैर खान ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए सलमान को "नामर्द और हिजड़ा" तक बोल दिया। जुबैर ने कहा कि सलमान नामर्द है, इसलिए शादी नहीं कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि जुबैर ने सलमान के खिलाफ जुबानी हमले के साथ-साथ क़ानूनी हमले करने का भी मूड बना लिया है। जुबैर ने बताया कि वे कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे, जिससे सलमान के पिछले सालों में जितने भी केस हैं वे सारे फिर से खुल सकें। 

सालमान के खिलाफ कर रहें हैं छानबीन 

जुबैर ने कहा कि वे इस समय खाली बैठें हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे सलमान के खिलाफ कार्रवाई करने का पूरा मन बना चुके हैं और वे उन्हें छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने बताया कि वे जब से शो से बाहर हुए हैं तब से ही सभी मामलों की छानबीन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे एक-एक कर सभी केसों में जनहित याचिका दायर करेंगे। उन्होंने सलमान की स्टाईल में ही कहा कि "वे इतने केस डालेंगे की सलमान कन्फ्यूज हो जाएगा कि वह सोता कहां है, और रहता कहां है।"

पढ़ें: बिग बॉस में इस शख्स पर आया अर्शी का दिल, बोली- फंसा के रहूंगी

चैनल और सलमान मुझसे डर गए 

जुबैर ने कहा, "चैनल और सलमान मुझसे इतना डर गए हैं कि उन्होंने वे सारे फुटेज डिलीट करा दिए, जिनमें सलमान ने मुझे नल्लाडॉन और कुत्ता कहा था।" जुबैर ने कहा कि इन सब फुटेज को हटाने का बस एक ही मतलब है कि "जब उनकी फटी तो वीडियो हटी"

पढ़ें: BIG BOSS के घर में सपना ने लगाए देसी ठुमके, यहां देखें VIDEO

मैं किसी से नहीं डरता 

जुबैर ने कहा कि वे किसी ने नहीं डरते जो भी करते हैं खुलेआम करते हैं, उन्होंने कहा, "कराची में बैठे सलमान के बाप दाऊद इब्राहिम मुझे रोज फोन करवाकर केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं, अभी तक मुझे धमकी भरे 40 फोन कॉल आ चुके हैं। मैंने सारे रिकॉर्ड पुलिस को सौप दिए हैं। पुलिस जांच कर रही है।"

पढ़ें: BIGG -BOSS 11: Bysexual यानी "गे" है यह कंटेस्टेंट! 

जब तक सलमान को जेल में नहीं देख लेता............

जुबैर ने कहा, "जब तक मैं सलमान को जेल में नहीं डलवाता हूं तब तक मुझे चैन नहीं मिलेगा। सलमान ने मुझे आत्महत्या करने के लिए उकसाया है। मैं सलमान के खिलाफ उन सब लोगों को इकठ्ठा कर रहा हूं, जिन्हें अभी तक इन्साफ नहीं मिला। अब मैं उसका जीना हराम करूंगा।"
 

Created On :   17 Oct 2017 5:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story