धर्मा प्रोडक्शंस के पूर्व कर्मी प्रसाद की न्यायिक हिरासत बढ़ी

Judicial custody of former Dharma Productions employee extended
धर्मा प्रोडक्शंस के पूर्व कर्मी प्रसाद की न्यायिक हिरासत बढ़ी
धर्मा प्रोडक्शंस के पूर्व कर्मी प्रसाद की न्यायिक हिरासत बढ़ी
हाईलाइट
  • धर्मा प्रोडक्शंस के पूर्व कर्मी प्रसाद की न्यायिक हिरासत बढ़ी

मुंबई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड में ड्रग्स के सेवन पर चल रही जांच के संदर्भ में धर्मा प्रोडक्शंस के पूर्व कर्मी क्षितिज प्रसाद की न्यायिक हिरासत मुंबई की एक अदालत ने 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी।

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सामने आए ड्रग एंगल की जांच के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 26 सितंबर को उन्हें गिरफ्तार किया था।

उनके पहले की न्यायिक हिरासत की अवधि शनिवार को समाप्त हो गई। इस दिन एनडीपीएस की एक विशेष अदालत में उनकी पेशी हुई, जहां उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि को अगले मंगलवार तक बढ़ा दिया गया।

एनसीबी ने दावा किया था कि प्रसाद कई ड्रग सप्लायर्स और ट्रेडर्स के संपर्क में रहे हैं और वह खुद भी ड्रग्स का सेवन करते थे, जिसके चलते बाद में उनकी गिरफ्तारी की गई।

एएसएन/एसजीके

Created On :   3 Oct 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story