जुरासिक वर्ल्ड 3 के निर्देशक ने की नए शीर्षक की घोषणा
- जुरासिक वर्ल्ड 3 के निर्देशक ने की नए शीर्षक की घोषणा
लॉस एंजेलिस, 26 फरवरी (आईएएनएस)। जुरासिक वर्ल्ड 3 के निर्देशक कॉलिन ट्रेवोरो ने इस फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त के लिए एक नए शीर्षक का ऐलान किया है जिसे उन्होंने जुरासिक वर्ल्ड : डॉमिनियन का नाम दिया है।
डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेवोरो ने मंगलवार को ट्विटर पर फिल्म के शीर्षक के साथ इसके पहले दिन की शूटिंग की भी घोषणा की।
साल 2018 में जे.ए. बायोना द्वारा इसकी दूसरी किस्त जुरासिक वर्ल्ड : फॉलेन किंगडम के निर्देशन के बाद ट्रेवोरो दूसरी बार इस फ्रेंचाइजी का निर्देशन कर रहे हैं।
फिल्मकार स्टीवन स्पिलबर्ग के साथ ट्रेवोरो इसके कार्यकारी निर्माता भी हैं। फ्रैंक मार्शल और पैट क्राउली इसका निर्माण कर रहे हैं।
जुरासिक वर्ल्ड 3 11 जून, 2021 को रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ जुरासिक पार्क के अधिकतर किरदारों की वापसी हो रही है जिनमें सैम नील, लौरा डर्न और जेफ गोल्डब्लम जैसे नाम शामिल हैं। ये फिल्म में जुरासिक वर्ल्ड के कलाकार क्रिस पैट और ब्राइस डलास हॉवर्ड संग जुड़ेंगे।
जुरासिक फ्रेंचाइजी अपनी पांच फिल्मों के साथ कुल मिलाकर लगभग 500 करोड़ डॉलर की कमाई की है।
Created On :   26 Feb 2020 6:00 PM IST