जस्टिन टिम्बरलेक, जेसिका बेल फिर बने माता-पिता

Justin Timberlake, Jessica Bell become parents again
जस्टिन टिम्बरलेक, जेसिका बेल फिर बने माता-पिता
जस्टिन टिम्बरलेक, जेसिका बेल फिर बने माता-पिता
हाईलाइट
  • जस्टिन टिम्बरलेक
  • जेसिका बेल फिर बने माता-पिता

लॉस एंजेलिस, 19 जुलाई (आईएएनएस)। स्टार जोड़ी जस्टिन टिम्बरलेक और जेसिका बेल के दूसरी बार माता-पिता बनने की खबरें आ रही हैं।

डेलीमेल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते की शुरुआत में अभिनेत्री ने एक बच्चे को जन्म दिया और फिलहाल वह अपने बच्चे, पति टिम्बरलेक और पांच साल के बेटे सिलास के साथ वक्त बिता रही हैं।

बेल की मां किंबरली बेल ने भी पिछले हफ्ते अपना अधिकतर समय अपनी बेटी व नवजात के साथ बिताया।

कोलारडो के सालिदा में स्थित किंबरली के घर पर शनिवार को उनके एक दोस्त ने इस बात की जानकारी दी कि उनकी योजना रविवार तक बेल और टिम्बरलेक के साथ रहने की है। उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि बेल को बेटा हुआ है।

मार्च से टिम्बरलेक और बेल को सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है और माना जा रहा है कि वे 25 मार्च मोंटाना स्थित अपने घर पर ही हैं।

Created On :   19 July 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story