काजोल विमान में उड़ान भरने को बेताब
- काजोल विमान में उड़ान भरने को बेताब
मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसे मुहावरे का इस्तेमाल किया कि लोग चकित रह गए। काजोल ने अग्रेजी के एक मुहावरे के साथ जो लिखा, उसका अर्थ होता है कि वह शादी का इंतजार नहीं कर सकती हैं। लेकिन वास्तव में वह कह रही हैं कि वह फिर से को उड़ान पकड़ने को बेताब हैं।
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट किया, जिसमें वह मन की बात बता रही हैं।
अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा, मैं किसी दिन शादी का इंतजार नहीं कर सकती (उड़ान पकड़ने का इंतजार नहीं कर सकती).. और उन जादुई शब्दों को सुनने का भी..मैं आपका पायलट बोल रहा हूं।
इंस्टाग्राम पर एक अन्य स्टोरीज में काजोल ने आधुनिक युग में एक महिला होने के बारे में ज्ञान के कुछ शब्दों को पेश किया।
उन्होंने कहा, इस आधुनिक जमाने में महिला होना बहुत अच्छी बात है। मैं सिर्फ एक चीज को लेकर इसे डिजाइन नहीं कर रही हूं, मैं कम्प्लीकेटेड हो सकती हूं। सबसे अच्छा है कि आप यह मान लें कि मैं एक प्याज हूं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेत्री फिल्म त्रिभंगा से डिजिटल डेब्यू करते नजर आएंगी। जो अभिनेत्री रेणुका शहाणे के निर्देशन की पहली फिल्म भी है।
Created On :   31 July 2020 6:30 PM IST