फुर्सत में बच्चों के लिए पोशाक बनाकर समय बिता रहीं काजोल

Kajol is spending time making costumes for children in leisure
फुर्सत में बच्चों के लिए पोशाक बनाकर समय बिता रहीं काजोल
फुर्सत में बच्चों के लिए पोशाक बनाकर समय बिता रहीं काजोल

मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री काजोल का कहना है कि लोगों को कई तरह के शौक रखने चाहिए, ताकि वे देशव्यापी बंद के दौरान ऊब न जाएं।

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तीन मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है। इस दौरान बॉलीवुड सितारे भी अपने घरों में ही हैं। बहुत सारे अभिनेता अपने घर में बिताने वाले पलों को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा भी कर रहे हैं। कुछ अभिनेता व अभिनेत्री जहां खाना बनाते नजर आते हैं, वहीं कुछ नृत्य करते हुए, विभिन्न तरीकों से व्यायाम करते या अपने आपको व्यस्त रखने के लिए घर की सफाई करते भी नजर आ रहे हैं।

काजोल इस समय बुनाई जैसे शौक से खुद को व्यस्त रख रही हैं।

काजोल ने कहा, मैंने काफी समय पहले बुनाई सीखी थी, लेकिन काम में व्यस्त रहने के कारण वास्तव में कुछ बुनने का मौका कभी नहीं मिला। इस लॉकडाउन के बीच मुझे कुछ रचनात्मक और उपयोगी काम करने का मौका मिला। मैंने अभी निसा (बेटी) के लिए एक पोशाक की बुनाई पूरी की है और अब युग (बेटा) के लिए कुछ बनाने का काम शुरू किया है।

उन्होंने कहा, हम सभी को कई तरह के शौक होने चाहिए, ताकि हम ऊब न जाएं (बोर न हों)। मैं इस अवधि के दौरान नई चीजें सीखने की कोशिश कर रही हूं। मैं लॉकडाउन को सकारात्मक तरीके से लेने की कोशिश कर रही हूं और इसे अपनी क्षमताओं के अनुसार सबसे अच्छे तरीके से उपयोग कर रहा हूं।

अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक करोड़ से अधिक फॉलोअर्स होने के बाद अपने प्रशंसकों का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की थी।

Created On :   20 April 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story