काजोल ने की नवंबर महीने के अपने प्रोजेक्ट पर बात

Kajol spoke on her project for the month of November
काजोल ने की नवंबर महीने के अपने प्रोजेक्ट पर बात
काजोल ने की नवंबर महीने के अपने प्रोजेक्ट पर बात
हाईलाइट
  • काजोल ने की नवंबर महीने के अपने प्रोजेक्ट पर बात

मुंबई, 12 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने आजकल एक स्वेटर की बुनाई कर रही हैं और उन पर इसे पूरा खत्म करने का जुनून सवार हो गया है।

काजोल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में इस स्टेवर की एक तस्वीर साझा की है, जिन्हें वह आजकल बुन रही हैं। इसके साथ कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, प्रोजेक्ट फॉर द मंथ ऑफ नवंबर।

वह आगे लिखती हैं, इन सुइयों का जुनून सवार हो गया है।

तस्वीर में ग्रे, ब्लैक और व्हाइट कलर के एक स्वेटर को देखा जा सकता है, जो अभी आधा बनकर तैयार हुआ है।

काजोल फिलहाल अपनी बेटी न्यासा के साथ सिंगापुर में रह रही हैं। उन्हें उन सेलेब्रिटीज में से एक माना जा सकता है, जो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर हमेशा अपने प्रशंसकों संग जुड़े रहना पसंद करती हैं।

अभिनय की बात करें, तो काजोल त्रिभंगा के साथ डिजिटल स्पेस में कदम रखने के लिए तैयार हैं। इसकी कहानी मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह एक परिवार की तीन पीढ़ियों के आधार पर बुनी गई एक जटिल कहानी है। फिल्म को दिग्गज अभिनेत्री रेणुका सहाने ने लिखा और निर्देशित किया है, जिसमें तन्वी आजमी और मिथिला पालकर जैसी अभिनेत्रियां भी हैं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   12 Nov 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story