काजोल ने अजय को दी सेल्फी लेने की सीख

Kajol taught Ajay to take selfie
काजोल ने अजय को दी सेल्फी लेने की सीख
काजोल ने अजय को दी सेल्फी लेने की सीख
हाईलाइट
  • काजोल ने अजय को दी सेल्फी लेने की सीख

मुंबई, 25 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल हाल ही में अपने पति व अभिनेता अजय देवगन को यह सिखाती नजर आईं कि आखिर सेल्फी कैसे ली जाती है!

काजोल ने मंगलवार की सुबह इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें वह सीढ़ियों पर बैठी नजर आ रही हैं। तस्वीर के लिए काजोल ने जो कैप्शन लिखा है उससे ऐसा लग रहा है कि शायद वह चाहती थीं कि उनके पति भी उनके साथ इस तस्वीर में शामिल हो।

काजोल ने लिखा, मैं : बेबी चलो न एक सेल्फी लेते हैं..पति : जाओ वहां जाकर बैठो मैं तस्वीर लेता हूं..मैं : सेल्फी मतलब दोनों साथ में रहते हैं और इनमें से कोई एक तस्वीर खींचता है। उनका जवाब : इशारा करते हुए अंगुली और हंसने वाली ईमोजी।

अजय ने भी इसी तस्वीर को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, यह मेरे तरीके की सेल्फी है जिसमें मैं आमतौर पर कैमरे के पीछे रहता हूं।

Created On :   25 Feb 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story