काली खुही डर और प्यार की कहानी है : शबाना

Kali Khuhi is a story of fear and love: Shabana
काली खुही डर और प्यार की कहानी है : शबाना
काली खुही डर और प्यार की कहानी है : शबाना
हाईलाइट
  • काली खुही डर और प्यार की कहानी है : शबाना

मुंबई, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने बताया कि उनकी आगामी हॉरर ड्रामा काली खुही डर, प्यार, आशा और ²ढ़ता के बारे में है।

आजमी ने कहा, काली खुही डर, प्यार, आशा और ²ढ़ता की कहानी है। इसमें दिखाया गया है कि जब हमारे उपर बाधा आती है तो, कैसे हमें अप्रत्याशित स्थानों से ताकत मिलती है। मैं इसे दर्शकों तक पहुंचने की प्रतिक्षा कर रही हूं।

काली खुही का मतलब होता है काला कुआं, इसके ट्रेलर में एक 10 साल की लड़की की कहानी है जो अपनी दादी के घर जाती है। उसे नहीं पता कि उसके घर पर प्रेत आत्माओं का साया है। उसके वहां पहुंचने के साथ ही अजीबो-गरीब घटनाएं होने लगती हैं।

हॉरर ड्रामा नेटफ्लिक्स पर 30 अक्टूबर को स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   16 Oct 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story