कलियुगम के फाइनल शूट का शेड्यूल शुरू
- कलियुगम के फाइनल शूट का शेड्यूल शुरू
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। निर्देशक प्रमोद सुंदर की तमिल फिल्म कलियुगम की शूटिंग जल्द पूरी होने वाली है।
फिल्म के तीसरे और अंतिम शेड्यूल पर काम अभी शुरू हुआ है और ये तेजी से चल रहा है।
फिल्म में अभिनेत्री श्रद्धा श्रीनाथ और अभिनेता किशोर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
जहां पहले शेड्यूल के सभी सीक्वेंस एक भव्य सेट पर शूट किए गए थे, वहीं तीसरे शेड्यूल को एक अत्याधुनिक सेट पर शूट किया जा रहा है, जिसमें भारी लागत आई है।
यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने संकेत दिया है कि तीसरा शेड्यूल सीजीआई पर भारी होगा। सूत्र यह भी कहते हैं कि जिस तेज गति से काम चल रहा है, उसे देखते हुए टीम साल खत्म होने से पहले फिल्म को पूरा कर सकती है।
फिल्म प्रतिभाशाली युवाओं के एक नए समूह द्वारा बनाई जा रही है।
फिल्म का निर्माण आरके इंटरनेशनल इंक के बैनर तले प्राइम सिनेमाज के मालिक के.एस. रामकृष्ण कर रहे है।
आईएएनएस
Created On :   28 Dec 2021 1:00 PM IST