कल्कि ने कहा, बनी टीथ परिवार का हिस्सा

Kalki said, became part of Teeth family
कल्कि ने कहा, बनी टीथ परिवार का हिस्सा
कल्कि ने कहा, बनी टीथ परिवार का हिस्सा

मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का कहना है कि बन्नी टीथ सिंड्रोम उनके परिवार का हिस्सा जैसा है।

कल्कि ने इंस्टाग्राम पर अपने छोटे भाई की मुस्कुराते हुए एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके भाई के बनी टीथ नजर आ रहे हैं।

उन्होंने तस्वार को कैप्शन देते हुए लिखा, लगता है कि यह मेरे परिवार का हिस्सा है। हैशटैगबनीटीथ, हैशटैगक्यूटनेस, हैशटैगलिटिलब्रदर।

कल्कि और उनके बॉयफ्रेंड गाय हर्षबर्ग इस साल फरवरी में माता-पिता बने। कल्कि ने इससे पहले साल 2011 में फिल्मकार अनुराग कश्यप संग शादी रचाई थी, लेकिन कुछ सालों बाद ये दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे।

Created On :   27 May 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story