बेटी और कुत्ते के साथ कल्की ने साझा की प्यारी-सी तस्वीर

Kalki shared a cute picture with daughter and dog
बेटी और कुत्ते के साथ कल्की ने साझा की प्यारी-सी तस्वीर
बेटी और कुत्ते के साथ कल्की ने साझा की प्यारी-सी तस्वीर

मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने सोशल मीडिया पर अपनी नन्हीं बेटी साफो और डॉगी कियारा संग एक बेहद ही प्यारी-सी तस्वीर साझा की है।

इंस्टाग्राम पर कल्कि द्वारा साझा की गई इस तस्वीर में साफो जमीन पर लेटी हुई, जबकि कियारा बच्चे के करीब बैठकर झपकी लेती नजर आ रही है।

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, वैसे यह किसकी जमीन है? हैशटैगशेयरिंगटेरिटरीज हैशटैगसाफो हैशटैगकियारा।

अभिनेता अभय देओल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, बेहद उम्दा!!

अभिनेत्री सयानी गुप्ता लिखती हैं, अइय्यो..

हाल ही में कल्कि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें वह बंगाली भाषा में लोरी गाकर साफो को सुलाती नजर आ रही थीं। कल्कि का यह रूप और यह गाना लोगों को खूब भाया।

कल्कि और उनके बॉयफ्रेंड गाय हर्षबर्ग इस साल फरवरी में माता-पिता बने। कल्कि ने इससे पहले साल 2011 में फिल्मकार अनुराग कश्यप संग शादी रचाई थी, लेकिन कुछ सालों बाद ये दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे।

Created On :   16 May 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story