कल्लू की फिल्म ‘पत्थर के सनम’ का होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, 11 सितंबर को होगी रिलीज

Kallus film Pathar Ke Sanam to have its World Television Premiere
कल्लू की फिल्म ‘पत्थर के सनम’ का होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, 11 सितंबर को होगी रिलीज
भोजपुरी कल्लू की फिल्म ‘पत्थर के सनम’ का होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, 11 सितंबर को होगी रिलीज

डिजिटल डेस्क,मुंबई। भोजपुरी अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म‘पत्थर के सनम’का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 11 सितंबर को फिलमची भोजपुरी टीवी पर होगा। अरविन्द अकेला कल्लू और यामिनी सिंह की जोड़ी वाली फिल्म‘पत्थर के सनम’का वल्र्ड टेलीवीजन प्रीमियर 11 सितंबर को संध्या 06:30 बजे फिलमची भोजपुरी टीवी पर होगा। राजघराना फिल्म्स प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म‘पत्थर के सनम’के निर्माता आदित्य कुमार झा हैं। निर्देशक नीरज रणधीर हैं। सह निर्माता अमित कुमार हैं। कथा, पटकथा एवं संवाद प्रवीण चन्द्र ने लिखा है। 

(वार्ता)

Created On :   7 Sept 2021 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story