रजनीकांत से गठबंधन पर बोले कमल हासन, "राजनीती में भगवा रंग दिख रहा है"
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश की राजनीति में दक्षिण भारत के दो बड़े दिग्गज कलाकार कमल हासन और रजनीकांत कदम रखने वाले हैं। बता दें कि दोनों फिल्मी प्रतिद्विंदी भी रहे हैं। कमल हासन ने अपना रूख साफ करते हुए कहा कि रजनीकांत की राजनीति में भगवा रंग दिखता है, अगर वह नहीं बदलता है तो मैं उनके साथ गठबंधन की संभावना नहीं देखता हूं। हम अच्छे दोस्त हैं, लेकिन राजनीति अलग चीज है। कमल हासन ने अमेरिका के हावर्ड यूनिवर्सिटी में मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि "सरकार हमें खाने के लिए पर्याप्त बीफ नहीं दे रही है और वो हमें ये बताना चाहती है कि हम क्या खाएं क्या न खाएं।"
तमिलनाडु की राजनीति में बदलाव का दौर
वहीं कमल हासन ने लव जिहाद के मुद्दे पर कहा कि प्यार दुनिया भर में विजयी होता है। इससे पहले गठबंधन के सवाल पर कमल हासन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पहले दोनों को पार्टी बनाने दें और अपनी नीतियां घोषित करने दें। इसके बाद नीतियां बनाई जाएंगी और देखा जाएगा कि गठबंधन पर विचार किया जाए या नहीं। कमल हासन ने कहा था कि रजनीकांत के साथ समझौता करने का सवाल फिल्म के लिए कलाकार चुनने की तरह नहीं है, क्योंकि दोनों अलग-अलग चीजें हैं।
वहीं इस बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर रजनीकांत ने संवाददाताओं से कहा कि हासन के साथ गठबंधन के बारे में समय ही बताएगा। जयललिता के निधन के बाद रजनीकांत और कमल हासन का राजनीति में प्रवेश तमिलनाडु की राजनीति में बड़े बदलाव का दौर है। दोनों कलाकारों ने राजनीति में उतरने का एलान कर दिया है। दोनों ही तमिलनाडु में होने वाले चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार खड़े करेंगे।
जल्द होगी पार्टी के नाम की घोषणा
हालांकि दोनों ने अभी तक अपनी पार्टियों के नामों की घोषणा नहीं की है। वहीं रजनीकांत ने कहा था कि वक्त ही बताएगा कि क्या वह अपने राजनीतिक सफर में हासन के साथ हाथ मिलाएंगे। हासन अपनी पार्टी के नाम की घोषणा करने वाले हैं और 21 फरवरी से वह राज्य का दौरा शुरू करेंगे।
Created On :   11 Feb 2018 2:58 PM IST