ट्विटर पर खामोश रहने की सलाह देने वाले लोगों को कंगना ने यूं दिया जवाब
- ट्विटर पर खामोश रहने की सलाह देने वाले लोगों को कंगना ने यूं दिया जवाब
मुंबई, 10 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री कंगना रनौत की तरफ से अब उन लोगों के लिए प्रतिक्रिया आई है, जिनकी तरफ से अकसर उन्हें ट्विटर पर खामोश रहने को कहा जाता है।
अभिनेत्री का कहना है कि लोगों के पास उन्हें अनफॉलो करने का ऑप्शन है।
कंगना ने आगे कहा कि अगर वे इस विकल्प को नहीं चुनते हैं, तो मतलब कि वे उनके आदी हो चुके हैं।
कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा, वे सभी प्रशंसक जो पूरा दिन बैठकर मेरे ट्वीट्स चेक करते रहते हैं और हमेशा यह कहते रहते हैं कि वे बोर हो चुके हैं/थक चुके हैं और मुझे चुप रहने को कहते हैं। उन्हें मुझे म्यूट/अनफॉलो या ब्लॉक कर देना चाहिए और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो साफ तौर पर आप आदी हो चुके हैं। एक हेटर की तरह मुझसे प्यार न करें, लेकिन अगर आपको इससे बेहतर और कुछ नहीं आता, तो यही करिए।
एएसएन/जेएनएस
Created On :   10 Nov 2020 5:31 PM IST