शूटिंग के दौरान घायल हुई कंगना रनौत, लगे 15 टांके
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। कंगना रनौत अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' की शूटिंग के दौरान घायल हो गई। उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं है। हैदराबाद में एक्शन सीन की शूटिंग के दैरान ये हादसा हुआ। कंगना को 15 टांके लगाए गए हैं। कंगना फिलहाल डॉक्टर्स की देखरेख में हैं और कुछ दिनों तक हॉस्पिटल में ही रहेंगी।
दरअसल कंगना अपने को-स्टार निहार पांड्या के साथ एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रही थीं। दोनों तलवारबाजी कर रहे थे, तभी गलती से तलवार कंगना के सिर पर जा लगी और उनके माथे से खून बहने लगा और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्टेस के मुताबिक, इस सीन के लिए बॉडी डबल को बुलाया गया था लेकिन कंगना खुद ही इस सीन को शूट करना चाहती थीं।
कंगना ने कई बार इस सीन के लिए रिहर्सल की थी लेकिन शूट के समय थोड़ी गड़बड़ी हो गई। बता दें कि फिल्म में कंगना वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं जिनकी साहस की कहानी हम बचपन से सुनते आ रहे हैं।
Created On :   20 July 2017 4:43 PM IST