क्या आपने देखा है कंगना की नई फिल्म सिमरन का ट्रेलर

Kangana Ranaut returns as a Gujarati kleptomaniac and gambler
क्या आपने देखा है कंगना की नई फिल्म सिमरन का ट्रेलर
क्या आपने देखा है कंगना की नई फिल्म सिमरन का ट्रेलर

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कंगना रानौत फिल्म जगत मे ऐसा नाम है। जो अपनी नेचुरल एक्टिंग की दम पर अपनी पहचान बना चुकी हैं। अपनी एक्टिंग की दम पर दर्शकों के दिल पर राज करने वाली कंगना की नई फिल्म का ट्रेलर लांच हो चुका है। जिसको 1 दिन मे 30 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। 

कैसी है " सिमरन" 

फिल्म मे कंगना ने एक तला शुदा लड़की का रोल निभाया है। जिसे चोरी और जुए की लत है। सिमरन एक महिला प्रधान फिल्म है, जो आत्मनिर्भर रहने की प्रेरणा देती है, फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता और  फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अमित अग्रवाल, शैलेश कुमार हैं। दरअसल ये फिल्म रियल स्टोरी बेस्ड है।

कुछ खास नहीं कर पाई थी पिछली फिल्म

कंगना की पिछली फिल्म विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित रंगून थी, जिसमें कंगना के साथ शाहिद कपूर तथा सैफ अली ख़ान थे, जो दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। 

Created On :   9 Aug 2017 3:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story