शो में मेहमानों को जहर पिलाते हैं करण जौहर: कंगना रनौत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक-निर्माता करण जौहर इन दिनों एक्टिंग रिएलटी शो के जज बने हुए हैं। इस शो में वे रोहित शेट्टी के साथ मिलकर इंडिया का नेक्स सुपरस्टार खोज रहे हैं। इसी शो में आईं कंगना रनौत ने मंच पर सबके सामने करन से कहा कि वे शो में बुलाकर अपने मेहमानों को जहर पिलाते हैं। बता दें कि करण जौहर और एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच पिछले दिनों ‘नेपोटिज्म’ को लेकर बहस छिड़ी थी। यह बहस पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में फैल गई थी। जिसके बाद एक बार फिर से कंगना और करण का आमना-सामाना हुआ।
दरअसल, कंगना करण जौहर और रोहित शेट्टी के शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार’ के सेट पर पहुंची थीं। कंगना इस स्टार प्लस के शो में गेस्ट के तौर पर गई थीं। इस शो में बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर और डायरेक्टर रोहित शेट्टी जज बने हैं। शो के शूट के दौरान दोनों एक दूसरे से बातचीत भी कर रहे थे और हंसी भरी बातों में एक दूसरे को तंज भी कस रहे थे। कंगना से शो के सेट पर सवाल पूछा गया कि करण शो में अपने खास दोस्तों को आमंत्रित करने पर क्या सर्व करते हैं।
तभी कंगना ने झट से जवाब दिया करण शो में अपने गेस्ट को पॉइजन (जहर) देते हैं। कंगना ने हंसते हुए इस बात का जवाब दिया। कंगना ने आगे कहा कि ‘जहर पिलाता है मुझसे पूछो।’ बता दें, करण ने कंगना को अपने शो कॉफी विद करण में सैफ अली खान के साथ बुलाया था। इस दौरान कंगना ने करण को मूवी माफिया कहकर भी संबोधित किया था।
प्रियंका चोपड़ा भी बन चुकी हैं शो की मेहमान
बता दें कि इससे पहले इस शो की पहली मेहमान प्रियंका चोपड़ा थीं। वहीं चैनल ने कंगना को भी इस शो का न्यौता भेजा और जबसे ये खबर सामने आई है तभी से अटकलें लगाई जा रही थी कि कंगना और करण के बीच का मनमुटाव शायद खत्म हो गया है। बता दें कि फिल्म निर्माता करण जौहर ने कंगना रनौत के सेट पर आने से पहले ही कहा था कि "इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स" के सेट पर वे एक सेलिब्रिटी मेहमान हैं। उनका खुशी से स्वागत करूंगा। हमारा दिल बड़ा है, हमारा घर सबके लिए खुला है, हम खुशी, प्यार और सम्मान के साथ उनका इस शो पर स्वागत करेंगे।
Created On :   12 Jan 2018 2:06 PM IST