कंगना रनौत ने दिवाली पर देवी का घर में किया स्वागत

Kangana Ranaut welcomed Devi to Diwalis house
कंगना रनौत ने दिवाली पर देवी का घर में किया स्वागत
कंगना रनौत ने दिवाली पर देवी का घर में किया स्वागत
हाईलाइट
  • कंगना रनौत ने दिवाली पर देवी का घर में किया स्वागत

मुंबई, 14 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री कंगना रनौत शनिवार को दिवाली के शुभ अवसर पर अपनी नई भाभी का स्वागत किया। अभिनेत्री अपनी भाभी को देवी कह कर पुकारती हैं।

हाल ही में कंगना के भाई अक्षत ने रितु संग शादी की।

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, दिवाली के दिन महालक्ष्मी घर आती हैं। हमारे घर भी देवी आ रही हैं। आज हमारी भाभी पहली बार घर में आ रही हैं। इस रस्म को गृहप्रवेश कहते हैं। सभी को हैप्पी दिवाली।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   14 Nov 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story