कंगना रनौत की टीम ने साझा की मणिकर्णिका डॉल की तस्वीर
- कंगना रनौत की टीम ने साझा की मणिकर्णिका डॉल की तस्वीर
मुंबई, 9 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की सोशल मीडिया टीम ने साल 2019 में आई अभिनेत्री की फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी में उनके द्वारा निभाए गए किरदार के तौर पर डिजाइन की गई गुड़िया की तस्वीर साझा की है।
मणिकर्णिका डॉल को साड़ी व पारंपरिक भारतीय आभूषणों से सजाया गया है, जो फिल्म में कंगना के लुक से प्रेरित है।
तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए टीम ने लिखा, मणिकर्णिका डॉल बच्चों की नई पसंद है। यह अच्छी बात है जब बच्चे अपने नायकों के बारे में सीखते हुए बड़े होते हैं और देशभक्ति व बहादुरी से प्रेरित होते हैं।
मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी पिछले साल 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। कंगना फिल्म में शीर्षक भूमिका में थीं और यह फिल्म एक निर्देशक के तौर पर उनके डेब्यू को चिन्हित करती है।
इस फिल्म के बाद कंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम भी मणिकर्णिका फिल्म्स रख दिया।
Created On :   9 July 2020 9:30 PM IST