सुशांत मामले में पूछताछ के लिए बुलाए जाने की बात से कंगना ने किया इंकार
- सुशांत मामले में पूछताछ के लिए बुलाए जाने की बात से कंगना ने किया इंकार
मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की सोशल मीडिया टीम ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें यह बताया जा रहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के तहत मुंबई पुलिस द्वारा अभिनेत्री से पूछताछ की जाएगी।
इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना की टीम ने लिखा, मुंबई पुलिस की तरफ से कंगना रनौत को अब तक ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा कुछ होने पर वह जरूर सहयोग करना पसंद करेंगी।
बॉलीवुड में खेमेबाजी और भाई-भतीजावाद के खिलाफ बात करने के मामले में कंगना हमेशा से ही मुखर रही हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के बाद भी कंगना ने अपने वीडियो के माध्यम से इस पर अपनी बात रखी है और यह भी सवाल उठाया है कि कहीं सुशांत की मौत एक योजनाबद्ध तरीके से किया गया मर्डर तो नहीं है!
Created On :   2 July 2020 7:31 PM IST