जयललिता की पुण्यतिथि पर कंगना ने शेयर की थलाइवी की कुछ तस्वीरें

Kangana shares some pictures of livelihood on Jayalalithaas death anniversary
जयललिता की पुण्यतिथि पर कंगना ने शेयर की थलाइवी की कुछ तस्वीरें
जयललिता की पुण्यतिथि पर कंगना ने शेयर की थलाइवी की कुछ तस्वीरें
हाईलाइट
  • जयललिता की पुण्यतिथि पर कंगना ने शेयर की थलाइवी की कुछ तस्वीरें

मुंबई, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को अपनी आने वाली फिल्म थलाइवी के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जो कि तमिलनाड़ु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की जिंदगी पर आधारित है। शनिवार को उनकी चौथी पुण्यतिथि है। 5 दिसंबर, 2016 में चेन्नई में उनका निधन हुआ था।

तस्वीरों को अपने सत्यापित ट़्िवटर अकांउट पर साझा करते हुए कंगना ने लिखा, जया अम्मा की पुण्यतिथि पर हमारी फिल्म थलाइवी - एक क्रांतिकारी नेता की कुछ तस्वीरें शेयर कर रही हूं। मेरी टीम को खासकर विजय सर को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो सुपर ह्यूमन की तरह काम कर फिल्म को पूरा करने में लगे हुए हैं, बस एक और हफ्ता बाकी है।

ंगना ने फिल्म में जयललिता के किरदार को निभाने के लिए बीस किलो तक वजन बढ़ाए थे और इसे घटाने में भी उन्हें बहुत पापड़ बेलने पड़े थे।

इस फिल्म को तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा, जिसके निर्देशक एएल विजय हैं। फिल्म में अरविंद स्वामी, प्रकाश राज, मधू और भाग्यश्री जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म में फिल्मी पर्दे से लेकर जयललिता के राजनीतिक सफर के बारे में दिखाया जाएगा।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   5 Dec 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story