कंगना, तापसी दोनों से प्यार करती हूं : कनिका
मुंबई, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)। रा.वन, मनमर्जियां, केदारनाथ, जजमेंटल है क्या जैसी फिल्में लिख चुकीं लेखिका और स्क्रीनराइटर कनिका ढिल्लों अपनी आगामी फिल्म हसीन दिलरुबा को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म में तापसी पन्नू हैं।
ज्ञात हो कि जजमेंटल है क्या में कंगना रनौत ने मुख्य भूमिका निभाई थी, वहीं उनकी आगामी फिल्म में तापसी हैं और दोनों अभिनेत्रियों के बीच की लड़ाई किसी से नहीं छिपी है।
हालांकि कनिका का कहना है कि वह दोनों प्रतिभावान अभिनेत्रियों की प्रशंसक हैं।
इस बारे में कनिका ने आईएएनएस से कहा, कंगना और तापसी में दिलचस्प और अदम्य आर्कषण हैं, जो वो पर्दे पर लाती हैं। उनके प्रदर्शन में वास्तविकता है, जो हमेशा मेरे लिखे किरदारों को सही तरीके से सामने लाता है, चाहे वह मनमर्जियां में रूमी (तापसी के लिए) हो और जजमेंटल है क्या में बॉबी (कंगना के लिए)। अभिनेत्री के रूप में मैं उन दोनों से प्यार करती हूं। इसलिए मैं फिर से तापसी के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं। मुझे जानकारी है कि दोनों में एक समानता है, वह है उनके घुंघराले बाल। मुझे लगता है, घुंघराले बालों वाली लड़कियां अधिक बागी होती है।
Created On :   25 Dec 2019 8:30 PM IST