कंगना ने की अपने भाई के डेस्टिनेशन वेडिंग पर बात
- कंगना ने की अपने भाई के डेस्टिनेशन वेडिंग पर बात
मुंबई, 8 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार को जानकारी दी कि उनके भाई अक्षत उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
इस शादी के बारे में बात करते हुए कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक बहुत ही प्यारा पल है। मैं उदयपुर में अपने भाई के डेस्टिनेशन वेडिंग को होस्ट कर रही हूं, जहां से रनौत मूल रूप से ताल्लुक रखते हैं। अभी अपने माता-पिता के घर के लिए रवाना हो रही हूं। चूंकि कोरोना काल है इसलिए बहुत कम मात्रा में लोग इसमें शामिल होंगे, लेकिन खुशी व उत्साह में कोई कमी नहीं है।
कंगना ने अपने भाई के साथ वाली अपने बचपन की भी एक तस्वीर साझा की हैं, जिसके साथ अभिनेत्री ने लिखा है, इस फोटो में अक्षय का चेहरा मुझे पुराने दिनों की याद दिला रहा है। उसे चिढ़ाते, छेड़ते और परेशान करते हुए मैं बड़ी हुई हूं। मैं हमेशा कुछ न कुछ किया करती थी और वह कभी अपनी मर्जी से या बेमन से इन कामों में मेरा पार्टनर रहा है। आज मेरा छोटा भोलू बड़ा हो गया है और बचपन के वे सुनहरे दिन जैसे कल के ही मालूम पड़ रहे हैं।
यह शादी 10 नवंबर को होनी है।
एएसएन/आरएचए
Created On :   8 Nov 2020 5:30 PM IST