कंगना चाहती हैं आउटसाइडर्स के साथ हो बेहतर बर्ताव
- कंगना चाहती हैं आउटसाइडर्स के साथ हो बेहतर बर्ताव
मुंबई, 9 जुलाई (आईएएनएस)। पूजा भट्ट ने हाल ही में अपने एक ट्वीट में इस बात का जिक्र किया कि भट्ट कैंप ने ही अपनी फिल्म गैंगस्टर के जरिए अभिनेत्री कंगना रनौत को इंडस्ट्री में पेश किया।
कंगना रनौत की सोशल मीडिया टीम ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इंडस्ट्री में लाने के लिए वह भट्ट की प्रोडक्शन कंपनी विशेष फिल्म्स की आभारी हैं। उनका मकसद सिर्फ इस तथ्य को उजागर करना था कि फिल्म इंडस्ट्री में बाहर से आने वाली प्रतिभाएं भी बेहतर बर्ताव पाने की हकदार हैं।
कंगना की टीम ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा, पूजा जी कंगना खुद को लॉन्च करने के लिए विशेष फिल्म्स के प्रति शुक्रगुजार हैं, वह बस इतना चाहती हैं कि आउटसाइडर्स के साथ भी अच्छा बर्ताव हो। वह शुक्रगुजार हैं कि उनके पूर्व प्रेमी ने उनके साथ रिश्ता तोड़ लिया, लेकिन वह चाहती थीं कि यह इज्जत के साथ किया जाए। वह खुद को खुशनसीब मानती हैं कि मर्दों की इस दुनिया में उन्हें कामयाबी मिली और वह पितृसत्ता का अंत चाहती हैं।
Created On :   9 July 2020 8:30 PM IST