कंगना ने अपनी नई कविता आसमान से जीता लोगों का दिल

Kangana won the hearts of people with her new poem
कंगना ने अपनी नई कविता आसमान से जीता लोगों का दिल
कंगना ने अपनी नई कविता आसमान से जीता लोगों का दिल
हाईलाइट
  • कंगना ने अपनी नई कविता आसमान से जीता लोगों का दिल

मुंबई, 1 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने अंदर के कवयित्री भाव को जगाते हुए ट्विटर पर अपनी एक कविता साझा की है, जिसे उनके प्रशंसकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

कंगना ने एक वीडियो साझा किया है, जिसे उन पर फिल्माया गया है। वीडियो में तस्वीरों के बैकग्रांउड में कंगना की आवाज में यह कविता सुनने को मिलती है, जिसका शीर्षक आसमान है।

वीडियो में कंगना के घर सहित मनाली की खूबसूरत वादियों की भी कुछ तस्वीरें हैं। कविता में आसमान की विशालता को एक रूपक के तौर पर इस्तेमाल कर एक प्रेमी के प्यार पर संदेह जताने की बात कही गई है।

अपने इस पोस्ट के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, कविता जिसे मैंने इन गर्मियों में लिखा और शूट किया है, सर्दियों के दस्तक देने से आसमान की याद दिला दी है।

अभिनय की बात करें, तो कंगना आगे आने वाले समय में फिल्म तेजस में नजर आएंगी। पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज साझा किए, जिसमें उन्हें तेजस के निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा और फिल्म में उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए कोच बने विंग कमांडर अभिजीत गोखले के साथ देखा गया।

एएसएन/एसजीके

Created On :   1 Nov 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story