धाकड़ के टीजर में दिखा कंगना का एक्शन अवतार
मुंबई, 9 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म धाकड़ के टीजर में अभिनेत्री कंगना रनौत एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। मशीन गन चलाते और चेहरे पर जख्म के निशान के चलते कंगना का यह लुक बिल्कुल हटकर है।
45 सेकेंड के इस टीजर में कंगना बिल्कुल निडर, खून से लथपथ और बंदूक से अंधाधुंध गोलियां चलाते नजर आ रही हैं।
कंगना ने कहा, टीजर के लिए जिस बंदूक का इस्तेमाल किया गया था वह असली थी और बहुत भारी थी। उसे उठाने में मुझे पूरी ताकत लगानी पड़ी। इस मशीन के साथ मुझे संघर्ष करते हुए देख हंसते हुए फिल्म के निर्देशक का वक्त काफी अच्छा बीता। उम्मीद करती हूं कि फिल्म की शूटिंग के लिए वह मुझे नकली बंदूक इस्तेमाल करने देंगे।
रजनीश रैजी घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म के टीजर को निर्माताओं ने शुक्रवार को रिलीज किया।
यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी। धाकड़ की शूटिंग भारत और विदेश में कई जगहों पर होगी और इसमें कई सारे एक्शन सीक्वेंस होंगे।
--आईएएनएस
Created On :   9 Aug 2019 7:30 PM IST