जयललिता की जयंती पर लॉन्च किया गया कंगना का नया थलाईवी लुक
- जयललिता की जयंती पर लॉन्च किया गया कंगना का नया थलाईवी लुक
चेन्नई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की आज जयंती है। ऐसे में उनके जीवनी पर बन रही फिल्म थलाईवी में उनका किरदार निभा रही अभिनेत्री कंगना का फिल्म में नया लुक लॉन्च किया गया है। सोशल मीडिया पर उनके इस नए लुक को अभिनेत्री की बहन रंगोली चंदेल ने साझा किया है।
तस्वीर में कंगना जयललिता से काफी मिलती-जुलती नजर आ रही हैं। तस्वीर में उन्होंने काले और लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहनी है, जो कि जयललिता की राजनीतिक पार्टी अन्नाद्रमुक से संबंधित है। कंगना के बाल बंधे हुए हैं और वहीं उन्होंने अपने माथे पर लाल रंग की छोटी बिंदी लगा रखी है।
वहीं जब कुछ दिन पहले थलाईवी के निर्माताओं ने अभिनेत्री की तस्वीर साझा की थी, तब लोगों ने तस्वीर की आलोचना की थी कि वह तमिलनाडु की आयरन लेडी की तरह बिल्कुल भी नजर नहीं आ रही हैं। हालांकि कंगना के नए लुक ने सभी के होश उड़ा दिए हैं।
Created On :   24 Feb 2020 5:30 PM IST