फिल्म का टीजर 02 अक्टूबर गांधी जयंती पर रिलीज होने वाला है। इससे पहले कंगना की कई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Kangna will be seen in the movie Manikarnika as Rani Laxmibai of Jhansi
दैनिक भास्कर हिंदी: मणिकर्णिका: वॉरियर क्वीन कंगना का रियल लुक आया सामने, 2 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है टीजर

हाईलाइट
- वॉरियर क्वीन कंगना का रियल लुक आया सामने
- फिल्म में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में कंगना
- 02 को रिलीज हो रहा है मणिकर्णिका फिल्म का टीजर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय के दम पर अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने तैयार हैं। कंगना फिल्म मणिकर्णिका में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आएंगी। उन्होने अपने इस किरदार को रियलिस्टिक दिखाने के लिए काफी मेहनत की है। कंगना का फिल्म से खास रियल क्वीन लुक जारी किया गया है। साथ ही फिल्म के टीजर की लॉन्चिंग डेट भी तय हो गई है।
रियल क्वीन लुक में कंगना
फिल्म के सेट से सामने आई इस तस्वीर में कंगना भगवान गणेश की विशाल मूर्ति के सामने पारंपरिक आउटफिट और हैवी ज्वैलरी के साथ रियल क्वीन के लुक में दिख रही हैं। कंगना पहली बार योद्धा के रोल में नजर आ रही हैं, कंगना ने इस किरदार के लिए घुड़सवारी और तलवारबाजी भी सीखी है। यहां तक की कंगना ने सारे स्टंट सीन बिना किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल किए खुद ही किए हैं।
शूट के दौरान घायल भी हुई
फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग के दौरान कंगना के बुरी तरह से घायल होने की खबर सामने आई थी। दरअसल शूटिंग के दौरान तलवारबाजी का सीन फिल्माया जा रहा था तभी कंगना के माथे पर चोट लग गई थी। घायल कंगना को तुरंत ICU में एडमिट कराया गया था, कंगना को सिर पर 15 टांके लगे थे।

खुद किया निर्देशन
मणिकर्णिका फिल्म के डायरेक्टर नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर कृष जगारला मुंडी हैं। वहीं कंगना ने भी 45 दिन के शेड्यूल में एक बड़े हिस्से का डायरेक्शन किया है। कंगना को यह सब्जेक्ट काफी पसंद है, इस फिल्म से कंगना भावनात्मक रूप से भी जुड़ी हुई हैं।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवराज पर राहुल का तंज, बोले- 5 साल का बच्चा भी कहता है घोषणा मशीन
दैनिक भास्कर हिंदी: जोधपुर: सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर मोदी ने किया पराक्रम पर्व का शुभारंभ
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी को भी कॉल ड्रॉप से हुई परेशानी, कहा- जल्द करें सुधार
दैनिक भास्कर हिंदी: मिशन MP: चित्रकूट और सतना में चुनावी रैली के बाद राहुल गांधी ने रीवा में किया दमदार रोड शो, देखें तस्वीरें
दैनिक भास्कर हिंदी: अब अमित शाह को भी मिलेगा PM मोदी जैसा सुरक्षा कवच