कन्नड़ अभिनेत्री शुभा पूंजा की दिसंबर में शादी

Kannada actress Shubha Poonja married in December
कन्नड़ अभिनेत्री शुभा पूंजा की दिसंबर में शादी
कन्नड़ अभिनेत्री शुभा पूंजा की दिसंबर में शादी

बेंगलुरु, 16 जून (आईएएनएस)। कन्नड़ अभिनेत्री शुभा पूंजा ने मंगलवार को वह दिसंबर 2020 में सुमंत बिलवा से शादी करने जा रहीं हैं।

शुभा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैं आप लोगों के साथ उस व्यक्ति की तस्वीरें शेयर कर रही हूं जिससे मैं शादी करने जा रही हूं। मैं सुमंत बिलवा से शादी करने जा रही हूं। मुझे पता है कि मैं इसे देर में शेयर कर रही हूं, हमारी शादी संभवत: लॉकडाउन के बाद दिसंबर में होगी।

इसके साथ उन्होंने तस्वीरें शेयर की जिसमें दोनो लवबर्डस पोज में दिखाई दे रहे हैं।

शुभा फिल्म मोगीना मनसु से काफी प्रसिद्ध हुईं हैं।

Created On :   16 Jun 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story