कानू बहल की फिल्म आगरा छोटे शहरों में यौनिकता का पता लगाएगी

Kanu Bahls film Agra will explore sexuality in small towns
कानू बहल की फिल्म आगरा छोटे शहरों में यौनिकता का पता लगाएगी
कानू बहल की फिल्म आगरा छोटे शहरों में यौनिकता का पता लगाएगी
हाईलाइट
  • कानू बहल की फिल्म आगरा छोटे शहरों में यौनिकता का पता लगाएगी

मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। निर्देशक कानू बहल की पहली फिल्म तितली को समीक्षकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था और अब वह अपनी नई फीचर फिल्म आगरा के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

इस फिल्म की दो खासियत है, एक तो इससे अभिनेता राहुल रॉय अपनी वापसी करने जा रहे हैं और दूसरी यह फिल्म भारत के छोटे शहरों के घरों में निहित यौनिकता का भी पता लगाएगी।

बहल ने कहा, यह फिल्म एक परिवार में मौजूद यौन गतिशीलता का पता लगाएगी जो उन भौतिक स्थानों तक सीमित हैं जहां वे रहते हैं।

फिल्म में प्रियंका बोस, मोहित अग्रवाल और रूहानी शर्मा, विभा छिब्बर, सोनल झा और आंचल गोस्वामी जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म की शूटिंग आगरा में हुई है।

Created On :   21 Jan 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story