कान्ये ने बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार पहला प्रचार कार्यक्रम आयोजित किया
By - Bhaskar Hindi |20 July 2020 11:01 AM IST
कान्ये ने बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार पहला प्रचार कार्यक्रम आयोजित किया
हाईलाइट
- कान्ये ने बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार पहला प्रचार कार्यक्रम आयोजित किया
वाशिंगटन, 20 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट ने अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में अपने पहले प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया।
पोलिटिको न्यूज के मुताबिक, रविवार को कान्ये ने साउथ कैरोलिना के नॉर्थ चार्ल्सटन में भीड़ के समक्ष लंबा भाषण दिया, जिसमें गर्भपात और धर्म से लेकर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और लाइसेंसिंग डील जैसे विषय शामिल रहे।
प्रोटेक्टिव वेस्ट पहने 21 बार के ग्रैमी विजेता कान्ये कार्यक्रम में लाइव स्ट्रीमिंग में नजर आए।
कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों लोग जुटे, जहां कान्ये की उपस्थिति से पहले गॉस्पल संगीत बजाया गया।
कान्ये ने इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का एलान किया था।
Created On :   20 July 2020 4:31 PM IST
Tags
Next Story