कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी
मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। लोकप्रिय कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा ने अपने पूर्व सहयोगी सुनील ग्रोवर के जन्मदिन के मौके पर एक प्यारा-सा जन्मदिन संदेश भेजकर बधाई दी।
उन्होंने ट्वीट किया, हैप्पी बर्थडे सुनील ग्रोवर पाजी, हमेशा खुश रहें आपको ढेर सारा प्यार।
2017 में कपिल और सुनील ग्रोवर में बहस हो गई थी।
इस मामले में कपिल शर्मा ने दो साल बाद चुप्पी तोड़ी।
कपिल ने 2019 में अपने शो के दौरान कहा, मुझे सुनील बहुत पसंद है .. हमारे बीच बस एक गलतफहमी थी। किसी ने मुझसे पूछा कि मैं उन्हें शो में क्यों नहीं ले जा रहा हूं और गुस्से में मैंने ट्विटर पर लिखा कि मैं उन्हें बुलाने के लिए तैयार था, पर वह शो में नहीं आना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, मैंने उस घटना से बहुत कुछ सीखा है। अगर हमें कोई गलतफहमी है, तो हमें इसे सोशल मीडिया पर साझा नहीं करना चाहिए। यदि आप किसी पर गुस्सा हैं, तो बस फोन उठाकर उसे बता दें। ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई देने का यह अजीब नया चलन है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो लोग सोचते हैं कि वे उनके साथ नहीं हैं।
इस बीच, कपिल ने लॉकडाउन के कारण घर पर 125 दिन बिताने के बाद अपने लोकप्रिय कॉमेडी शो की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है।
Created On :   3 Aug 2020 7:30 PM IST