कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' का मोशन पोस्टर रिलीज

Kapil Sharmas upcoming film Firangis motion poster released
कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' का मोशन पोस्टर रिलीज
कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' का मोशन पोस्टर रिलीज

डिजिटल डेस्क,भोपाल। दोस्तों से लड़ाई-झगड़े,कंट्रोवर्सीस और आखिर में शो बंद। इन सब झमेलों से उबरने के बाद मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा एक फिर अपनी लाइफ को पटरी पर लाते दिख रहे हैं। दरअसल गुरुवार को कपिल ने अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म "फिरंगी" के मोशन पोस्टर को ट्विटर पर रिलीज किया। इस पोस्टर में कपिल एक सैनिक की ड्रेस पहने हुए हैं। मोशन पोस्टर की शुरुआत में इंग्लैंड का झंडा (यूनियन जैक) दिखाई दे रहा हैं। पोस्टर में दिखाया गया है कि कपिल शर्मा एक झुके हुए अंग्रेज को किक मार रहे हैं। कपिल की फिल्म का पोस्टर देखकर उनके फैंस में काफी एक्साइटमेंट है।

 

2015 में किया था बॉलीवुड में डेब्यू

कपिल शर्मा ने साल 2015 में फिल्म "किस किस को प्यार करूं" से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। कपिल पिछले काफी वक्त से "फिरंगी" की शूटिंग में बिजी थे। कपिल का शो "द कपिल शर्मा शो" बंद होने के बाद उनके डिप्रेशन का शिकार होने की खबरे आ रहीं थीं। कुछ वक्त पहले उनकी ब्रेकअप की भी खबरें आई थीं। इन सबके बीच अब कपिल की फिल्म का पोस्टर खुद कपिल के जरिए शेयर करना उनके फैंस के लिए एक अच्छा संकेत है। फैंस को उम्मीद की उनकी लाइफ का एक बुरा फेज अब खत्म हो जाएगा और वो दोबारा वैसे ही धमाकेदार शुरुआत करेंगे। 

Related image

फिरंगी 10 नवंबर को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के डायरेक्टर राजीव ढींगरा हैं। फिल्म के लीड रोल में कपिल के साथ इशिता दत्ता और मोनिका गिल भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी।

स्टेंडअप कॉमेडी से की थी करियर की शुरुआत

कपिल शर्मा कॉमेडी शो "द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज-3" को जीतने के बाद लाइमलाइट में आए थे। इस शो के बाद कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ "हंस बलिए", "झलक दिखला जा-6" और "कॉमेडी सर्कस" जैसे शो में भी नजर आ चुके हैं। 

Image result for kapil sharma the laughter show

इतने शोज में सफल होने के बाद जल्द ही कपिल ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी की भी शुरुआत की। इस प्रोडक्शन में कपंनी का शो "कॉमेडी नाइट्स विद कपिल" काफी लोकप्रिय हुआ, लेकिन चैनल के साथ कुछ विवादों के बाद शो बंद कर दिया गया था।

Image result for kapil sharma show

Created On :   13 Oct 2017 10:18 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story