कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' का मोशन पोस्टर रिलीज
डिजिटल डेस्क,भोपाल। दोस्तों से लड़ाई-झगड़े,कंट्रोवर्सीस और आखिर में शो बंद। इन सब झमेलों से उबरने के बाद मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा एक फिर अपनी लाइफ को पटरी पर लाते दिख रहे हैं। दरअसल गुरुवार को कपिल ने अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म "फिरंगी" के मोशन पोस्टर को ट्विटर पर रिलीज किया। इस पोस्टर में कपिल एक सैनिक की ड्रेस पहने हुए हैं। मोशन पोस्टर की शुरुआत में इंग्लैंड का झंडा (यूनियन जैक) दिखाई दे रहा हैं। पोस्टर में दिखाया गया है कि कपिल शर्मा एक झुके हुए अंग्रेज को किक मार रहे हैं। कपिल की फिल्म का पोस्टर देखकर उनके फैंस में काफी एक्साइटमेंट है।
KICK-starting this journey with #FirangiKaMotionPoster!
— KAPIL (@KapilSharmaK9) October 12, 2017
Watch now - https://t.co/QE2rNAo2YV@dhingra_rajiv @ishidutta @Monica_Gill1 pic.twitter.com/Dbpv7zbNR5
2015 में किया था बॉलीवुड में डेब्यू
कपिल शर्मा ने साल 2015 में फिल्म "किस किस को प्यार करूं" से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। कपिल पिछले काफी वक्त से "फिरंगी" की शूटिंग में बिजी थे। कपिल का शो "द कपिल शर्मा शो" बंद होने के बाद उनके डिप्रेशन का शिकार होने की खबरे आ रहीं थीं। कुछ वक्त पहले उनकी ब्रेकअप की भी खबरें आई थीं। इन सबके बीच अब कपिल की फिल्म का पोस्टर खुद कपिल के जरिए शेयर करना उनके फैंस के लिए एक अच्छा संकेत है। फैंस को उम्मीद की उनकी लाइफ का एक बुरा फेज अब खत्म हो जाएगा और वो दोबारा वैसे ही धमाकेदार शुरुआत करेंगे।
फिरंगी 10 नवंबर को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के डायरेक्टर राजीव ढींगरा हैं। फिल्म के लीड रोल में कपिल के साथ इशिता दत्ता और मोनिका गिल भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी।
स्टेंडअप कॉमेडी से की थी करियर की शुरुआत
कपिल शर्मा कॉमेडी शो "द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज-3" को जीतने के बाद लाइमलाइट में आए थे। इस शो के बाद कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ "हंस बलिए", "झलक दिखला जा-6" और "कॉमेडी सर्कस" जैसे शो में भी नजर आ चुके हैं।
इतने शोज में सफल होने के बाद जल्द ही कपिल ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी की भी शुरुआत की। इस प्रोडक्शन में कपंनी का शो "कॉमेडी नाइट्स विद कपिल" काफी लोकप्रिय हुआ, लेकिन चैनल के साथ कुछ विवादों के बाद शो बंद कर दिया गया था।
Created On :   13 Oct 2017 10:18 AM IST