- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Karan Johar Can Be Make A Web Series Based On Student Of The Year
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टूडेंट आफ द ईयर फ्रैंचाइजी पर बेस्ड वेबसीरीज ला सकते हैं करण जौहर!

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट आफ द ईयर' फ्रैंचाइजी के दोनों पार्ट सक्सेसफुल रहे। दोनों फिल्मों ने बॉक्स आफिस पर जमकर कमाई की। SOTY के पहले पार्ट से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वहीं इसके दूसरे पार्ट से टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तापसी सुतारिया फिल्म का हिस्सा रहे। फिल्म निर्माता करण जौहर स्टूडेंट ऑफ द ईयर की दुनिया का विस्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट के अनुसार वे जल्द ही इस पर बेस्ड वेबसीरीज भी ला सकते हैं।
'स्टूडेंट आफ द ईयर' वेब सीरीज में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तापसी सुतारिया नजर आ सकते हैं। यहां तक पैकेजिंग और प्रस्तुति का संबंध है, सीरीज कथानक और नाटक पूरी तरह से अलग होंगी। फिलहाल इस समय करण जौहर के पास कई प्रोजेक्ट हैं। वे लस्ट स्टोरीज को प्रोड्यूस करने के बाद कियारा आडवानी द्वारा अभिनीत नेटफ्लिक्स की मूल फिल्म गिलीटी का निर्माण कर रहे हैं।
करण जौहर ने एक बयान में कहा था कि "आज एक फिल्म निर्माता के पास एक दिलचस्प विचार है जो दर्शकों से जुड़ने के लिए बहुत सारे रास्ते हैं, और नेटफ्लिक्स निश्चित रूप से उनमें से सबसे रोमांचक है। एक कंटेंट क्रिएटर के रूप में, कहानियों को बताने का इससे बेहतर समय कभी नहीं रहा। दोषी एक फिल्म है जो एक व्यक्तिगत, शक्तिशाली विषय की खोज करती है। जहां एक छोटे शहर की लड़की संरचनाओं पर ले जाती है, जो बलात्कार के अपराधियों की रक्षा करती है। रूचि नारायण फिल्म को एक निर्देशक के रूप में प्रदर्शित कर रही हैं, और हम धर्माटिक में, नेटफ्लिक्स पर 190 देशों में अपनी दृष्टि को जीवित देखने से ज्यादा उत्साहित नहीं हो सकते हैं।"
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: वेब सीरीज होस्ट करेंगे करन, नेटफ्लिक्स के साथ किया समझौता
दैनिक भास्कर हिंदी: Karan Johar B'day: बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, शाहरुख के लिए कर चुके हैं कास्ट्यूम डिजाइन
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का ट्रेलर लॉन्च, फिल्म के कुछ सीन्स दिलाते हैं पहले पार्ट की याद
दैनिक भास्कर हिंदी: इस खास शख्स के अलावा और कोई नहीं देख सकता करण का फोन
दैनिक भास्कर हिंदी: कंगना ने बताया आलिया को करण जौहर की पपेट, आलिया ने ऐसा दिया रिएक्शन